माजून अक्सीर
मेरे सभी पुरुष मित्रों से आग्रह है यह 2 महीने सेवन जरूर करें आपको आने वाले समय में भी किसी चीज की आवश्यकता नहीं रहेगी,
कुलजन 20 ग्राम
शतावर 20 ग्राम
तालमखाना 20 ग्राम
मूसली काली 20 ग्राम
मूसली सफेद 20 ग्राम
सत गिलोय 20 ग्राम
अश्वगंधा निगौरी 20 ग्राम
गोद सहजना 20 ग्राम
मोचरस 20 ग्राम
समंदरसोख 20 ग्राम
रूमी मस्तंगी असली 20 ग्राम
बहमन सफेद 20 ग्राम
स्काकुल 20 ग्राम
सालम मिस्री 20 ग्राम
इलाइची दाना (छोटी) 20 ग्राम
लाल चन्दन 20 ग्राम
दारचीनी 20 ग्राम
काली मिर्च 20 ग्राम
अतुलशक्तिदाता 10 ग्राम
केशर 2 ग्राम
मकरध्वज 5 ग्राम
रजतसिन्दूर 5 ग्राम
चांदी के वर्क 5 नग
इन सब के बराबर शहद।
100 ग्राम शुद्ध देसी घी।
सब से पहले इन सब का अच्छे से कुटछान कर चूर्ण बना लें।अब इस चूर्ण को देशी घी में पका कर ठंडा होने दे।ठंडा होने के बाद आप इसमे शहद अच्छे से मिलाकर साथ ही चांदी के वर्क मिलकर अच्छे से घोट दे ।आप का माजून बन का त्यार है।सुबह और रात को 1-1 चमच दूध के साथ 2 महीना ले।आप की शीघ्रपतन की समस्या को हमेशा के लिए जड़ से खत्म करेगा,,,वीर्य को गाढ़ा और शुद्ध पुष्ट करेगा, तथा इरेक्शन की समस्या को जड़ से खत्म कर देगा वीर्य में शुक्राणु की गिनती को बहुत तेजी से बढ़ाता है।तनाव की कमी को दूर करके इंद्री को पुष्ट करता है।खाने में भी बहुत स्वाद।यह हमारा शीघ्रपतन पर सिद्ध अक्सीरी योग है।