माँ बाप की टेंशन फ्री पोस्ट/ Parent's tension free post
रामबाण - बच्चों में भूक की कमी के कारण आई कमजोरी के लिए ज्यादातर माँ बाप की टेंशन में नजर आते है की हमारा बच्चा कुछ खाता पीता नहीं है आज उसी को ध्यान में रखते हुए आप के लिए एक सस्ती और पौस्टिक पोस्ट डाल रहा हूँ ! काफी माता पिताओं के मैसेज आते थे की हमारे बच्चे कुछ खाते पीते नहीं है काफी कमजोर है ! हर माँ बाप को ये फ़िक्र भी रहती है की हमारे बच्चे स्वस्थ रहे तंदरुस्त रहे तो आज ये पोस्ट आप के लिए ही है !
ऎसे भी कई माता पिता के मैसेज होते हैं जो ये कहते हैं कि अगर बच्चो को खाना याद ना दिलाया जाए या खना खाने के लिए नहीं कहा जाए तो बच्चे सारा दिन भी खाना नहीं मांगते। बहुत सी माएं बच्चों को पैसों का लालच देकर खाना खिलाती हैं। ऐसे माता पिता का बच्चों के स्वस्थ और उनके शरीरिक विकास के लिए चिंता करना सुवाभिक है।
वैसे
तो मार्केट में एक से बढ़कर एक
सप्लिमेंट्स. पाउडर. लिक्विड. और पीने के लिए बहुत कुछ है है। लेकिन इन सब में कैमिकल के साथ साथ ये सब बहुत महंगे भी होते है। जो एक आम आदमी के लिए थोड़ा मुश्किल होता है। और कई बार तो साइड इफेक्ट भी होने का डर रहता है !
आज
जो चीज हम आप को बताने जा रहे हैं! उसका न तो कोई साइड इफेक्ट है और वो सस्ता भी बहुत है और आसान भी है।
सामग्री।
अनार दाना = 100 ग्राम
गुड़ = 100 ग्राम
किसी खरल में दोनों चीजों को कूट लें। अच्छे से कूट कर चने के आकार की गोलियां बनाले। और छाया में सुखा लें।
सेवन विधि।
2 गोली सुबह नाश्ते के बाद और 2 गोली शाम खाना खाने के बाद पानी के साथ बच्चों को दें अगर ऐसा ही खाना चाहे तो खा सकते है ।
फायदे।
जिन बच्चों को भूक नहीं लगती। पाचनतंत्र कमजोर है। बच्चे का खाना खाने के लिए दिल नही करता। इस कारण बच्चा शरीरिक रूप से कमजोर है। या शरीरिक विकास नहीं हो रहा है। बच्चा खाने से दूर भागता है।
इसके इस्तेमाल से आप महसूस करेंगें कि बच्चा खाना अच्छे से खाने लगा है। और बच्चे के चेहरे पर जो रौनक और ताजगी गयी है । गाल सेब के जैसे हो जायेंगे आप को और क्या चाहिए।
बड़ी उम्र के लोगों को जो पेट और पाचनतंत्र की समस्याएं होती है उनमें भी यह गोलियां किसी राम बाण से काम नहीं होती है।
अनार
दाना पंसारी से मिल जाएगा। गुड़ आप को कैमिकल वाला नहीं लेना। नहीं तो नुकसान का
खतरा रहता है। देशी, बिना कैमिकल वाला गुड़ ही लें !
-------------------------------------------------
Parent's tension free post
Ramban - Due to lack of earthquake in children, most of the parents are seen in the tension of our parents that our child does not drink anything and today I am putting a cheap and postic post for you keeping that in mind Messages from many parents used to come that our children do not drink and eat something, it is very weak! Every parent also cares that if our children are healthy and healthy, then today this post is for you only!
There are many such parents' messages which say that if children are not reminded to eat or they are not asked to eat food, then children do not ask for food even the whole day. Many mothers feed the children with the greed for money. It is ideal for such parents to worry about the healthy and physical development of children.
By the way, more than one supplement in the market. Powder. Liquid. And there is a lot to drink. But in addition to all these, they are also very expensive along with chemical. Which is a bit difficult for a common man. And sometimes there is a fear of having side effects too!
What we are going to tell you today! It has neither side effects and is very cheap as well as easy.
Material.
Pomegranate seeds = 100 grams
Jaggery = 100 grams
Codify both the things in a spell. Crush well to make gram-sized tablets. And dry in the shade.
Intake method.
Give 2 tablets after breakfast in the morning and 2 tablets in the evening with water to children, if you want to eat this food, you can eat it.
Advantages
Children who do not feel earthquake. Digestive system is weak. The child does not have heart to eat food. Because of this the child is physically weak. Or physical development is not taking place. The child runs away from eating.
By using it you will feel that the child has started eating well. And the beauty and freshness on the face of the child is added. The cheeks will become like apples, what else do you want.
In older people who have stomach and digestive problems, these pills do not work with any Ram arrow.
Pomegranate will meet Dana Pansari. You should not take jaggery with chemical. Otherwise there is a risk of loss. Take jaggery without any chemical.
Gud post
ReplyDelete