Wednesday, December 6, 2023

यार्दस्त शक्ति बढ़ाने के लिए

 यार्दस्त शक्ति बढ़ाने के लिए 


अस्वगंधा - 100 gm

शंक्पुश्पी - 100 gm

ब्राह्मी - 100 gm 

बादाम - 100 gm

चारो मगज - 100 gm

खसखस - 50 gm 

बनाने की विधि - बादाम और खसखस को पानी में भिगो कर चार से पांच घंटे के लिए रखना है!

उस के बाद बादाम का छिलका उतार कर कुछ समय के लिए धुप लगा लें ताकि पानी सुख जाये !

अस्वगंधा को पहले दूध में उबल ले और उस के बाद पानी से धो कर कुछ समय के लिए धुप लगा लें !

ताकि पानी सुख जाये !

अब सभी सामग्री को अच्छे से पिसाई कर लें और सभी सामग्री के बराबर देशी खांड या धागे वाली मिस्री मिला कर रख ले !

हर रोज सुबह श्याम खाने के दो घंटे बाद दूध से सेवन करें जी !

बच्चों को 1/4 चमच फिर 1/2 एंड बड़ो को एक चमच लेनी है जी।


No comments:

Post a Comment

खुद का डॉक्टर बने

   डॉक्टर खुद बने 1= नमक केवल सेन्धा प्रयोग करें।थायराइड, बी पी, पेट ठीक होगा। 2=कुकर स्टील का ही काम में लें। एल्युमिनियम में मिले lead से ...