खून साफ करने के लिए चमत्कारिक दवा:-
रक्त हमारे शरीर में पोषक तत्वों की पूर्ति करने एवं शरीर के निर्माण में सहयोग का कार्य करता है , लेकिन दूषित रक्त शरीर में विकृति फैलता है
इसका पहला असर हमारी त्वचा पर दिखाई देता है , जैसे चेहरे पर फोड़े – फुंसियाँ होना , त्वचा पर खुजली , दाद आदि , इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आयुर्वेदिक दवा , स्किन क्रीम आदि का प्रयोग करते है लेकिन फिर भी ये जल्दी से ठीक नहीं होते
रक्त शोधक क्वाथ
चोपचीनी – 50 ग्राम
उन्नाव – 50 ग्राम
आंवला – 50 ग्राम
हरड – 50 ग्राम
बहेड़ा – 50 ग्राम
सफ़ेद चन्दन – 50 ग्राम
लाल चन्दन – 50 ग्राम
ब्रह्मदंडी – 50 ग्राम
इन सभी को ऊपर बताई गई मात्रा में ले आएं अब इनको हल्का दरदरा कूटकर तुलसी रस तथा मकोय रस की दो भावना देकरसुरक्षित रख लें अब इस दर्दरे चूर्ण में से एक बड़ा चम्मच एक ग्लास पानी में रात भर के लिए भिगों दे , सुबह पानी को आग पर गरम करे , जब पानी आधा ग्लास बचे तो इसे उतार कर ठंडा करले , इस क्वाथ को छान कर पीना है|
सेवन की विधि
इस क्वाथ का प्रयोग सुबह के समय करना चाहिए ,अगर आप क्वाथ को सीधा न पी सके तो इसमें 10 ग्राम शहद मिलाकर सेवन कर सकते है
लाभ
खून की खराबी अर्थात रक्त अशुद्धि मे इस क्वाथ का प्रयोग करने से जल्द ही रक्त शुद्ध होने लगता है , रक्त की अशुद्धि के कारण होने वाली खुजली, चेहरे की फोड़ा – फुंसी, दाद, पिम्पले आदि सभी विकार दूर होते है , साथ ही खून शुद्ध होने से कब्ज, चर्म रोग, शारीर में बढ़ा हुआ पीत, कमजोर शरीर एवं चक्कर आना आदि समस्याएँ जड़ से खत्म हो जाती है।🙏