इस ब्लॉग में आप आयुर्वेद के बारे में पढ़ेंगे और आयुर्वेद के द्वारा हम कैसे बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज कर सकते है और अपने और अपने परिवार के स्वस्थ का ध्यान रख सकते है ! हमें कब क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाइये, किस वस्तु के साथ क्या इस्तेमाल करना है और क्या नहीं ! हमें आशा है की आप को हमारे द्वारा दी गयी जानकारियाँ पसन्द आयेगी ! धन्यवाद
Thursday, July 17, 2025
बुद्धि वर्धक चूरन (स्मरणशक्ति)
बुद्धि वर्धक चूरन (स्मरणशक्ति)
बुद्धिर्यस्य बलं तस्य' अर्थात् जिसमें बुद्धि है वही बलवान है।
अगर आप को लगता है के आप के बच्चे की यादशक्ति कम है,पढ़ाई में मन नही लगता ,कोई भी बात भूल जाता है।हमेसा थकावट महसूस करता है,सिर दर्द करता है। तो आप के बच्चो और आप को यह चूर्ण बहुत लाभदायल सिद्ध होगा।
चूर्ण के घटक
शंखपुष्पी 100 ग्राम
ब्राह्मी 50 ग्राम
शतावर 50 ग्राम
बादाम 100 ग्राम
अखरोट गिरी 50 ग्राम
सोंफ 50 ग्राम
मगज 50 ग्राम
कालीमिर्च 10 ग्राम
छोटी इलायची बीज 10 ग्राम
तरबुज बीज गिरी 20 ग्राम
अश्वगंधा 50 ग्राम
आवला 50 ग्राम
जटामांशी 20ग्राम
तुलसी पंचाग 10 ग्राम
मिश्री 100 ग्राम
आप चाहे तो इस मे 3 ग्राम चांदी भस्म भी।मिला सकते हो।
इस सभी समाग्री को कुट पीस कर चूर्ण बना ले और सुबह शाम आधा आधा चमच्च दूध के साथ बच्चों को चौथाई चमच्च दूध के साथ हर रोज दे।
यह चूर्ण दिमागी रूप से सशक्त बनाता है दिमाग तेज़ करता है । अनिद्रा के रोगों में लाभदायक है। मानसिक परेशानी और तनाव दूर करता है । थाइरोइड के रोग को भी कम करता है । शरीर में सुस्ती नही आने देता हरदम तरोताज़ा रखता है ।
यो बच्चे दिमागी कमज़ोर और जिन बच्चों का पढ़ाई में मन नही लगता उन के लिए बहुत ही लाभदायक चूर्ण है!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुछ रामबाण घरेलू नुक्से
कुछ रामबाण घरेलू नुक्से 1. कान दर्द - प्याज पीसकर उसका रस कपड़े से छान लें। फिर उसे गरम करके 4 बूंद कान में डालने से कान का दर्द समाप्त हो...

-
इसे सेव कर सुरक्षित कर लें, ऐसी पोस्ट कम ही आती है.. वात पित्त कफ के दोष तीनों को संतुलित करे इस आयुर्वेदिक उपाय से...अंत तक जरुर पढ़े वात ...
-
बरसात का मौसम जहां प्रकृति के लिए जीवनदायी होता है, वहीं हमारे शरीर के लिए अनेक बीमारियों का कारण भी बन सकता है। इस समय वात और पित्त दोष में...
-
1- कामोत्तेजक व स्तंभक योग व बाजीकरण योग सफेद मूसली 40 ग्राम काली मूसली 40 ग्राम गिलोयसत्व 40 ग्राम सोंठ 40 ग्राम छोटी...
No comments:
Post a Comment