Thursday, October 19, 2023

जुलाब के जादूई योग

 जुलाब के अद्भुत जादूई योग

यह जुलाब के दो योग आयुर्वेद की महान शक्ति का एहसास करवाते है।
1.
अरणड बीज, जमालगोटा किं गिरी और सरसो यह सब बराबर मात्रा ले कर ,कूट कर गोली बना कर पाताल यंत्र से तेल निकल कर शीशी में भर कर रख ले। जरूरत समय हाथ की जितनी अंगुलियों पर आप इस तेल की एक एक बूद मलोगे उतने ही जुलाब होगे।
2️⃣ एक बड़ी हरड़ लेकर उसको इंद्रायण के पके फल के अन्दर छेड़कर के 24 घण्टे रखे,फिर निकाल कर दूसरे फल में 24 घण्टे रखे इसी प्रकार आप को 20 इंद्रायण के फ्लो में रखना है।बस आप की दवा तैयार है। यह बहुत ही काम की चीज है। खासकर सख्त रोगी और बच्चो को जुलाब देने के लिए बहुत ही गुणकारी है।जिस किसी को भी जुलाब लेना हो वह इस हरड़ को हाथ में लेकर मुठ्ठी बन्द कर ले,5 मिनट के अन्दर जुलाब लग जायेगे,जब तक हरड़ हाथ में रहेगी जुलाब आते रहेंगे।,,,यह दोनो योग अनुभूत है।

No comments:

Post a Comment

कुछ रामबाण घरेलू नुक्से

 कुछ रामबाण घरेलू नुक्से 1. कान दर्द -  प्याज पीसकर उसका रस कपड़े से छान लें। फिर उसे गरम करके 4 बूंद कान में डालने से कान का दर्द समाप्त हो...