पारद गोली
पारे की गोली (पारद गोली) स्तम्भन का बड़ा अच्छा काम करती है ।जब तक इस को आप अपने मुंह में रखेगे आप का वीर्य पात नही होगा,जब आप इस गोली को अपने मुंह से बाहर निकालेगे तब आप का वीर्य पात होगा।इस पारद गोली का यह कमाल होता है।
इस गोली को आप चमत्कारी गोली भी कह सकते है क्योंकि यह गोली जो काम करती है वोह किसी चमत्कार से कम नही होता।
इस के इलावा पारद गोली रसायनिक रूप में लाभ देती है। धीरे धीरे शरीर के सभी रोगों को दूर कर देती है।शरीर में चुस्ती फुर्ती पैदा करती हैं और शरीर को शक्तिशाली बनाती है। वात, पित और कफ आदि सब प्रकीर्ति और सभी मौसम में आप इस का इस्तमाल कर सकते है। जवान, बिर्ध,मर्द औरते सभी इस का इस्तमाल कर सकते है और यह गोली सभी को लाभ देती है। दमा,खांसी,बवासीर, मन्द अगन,वात रोग, अतिसार,बहु मूत्र, मूत्र दाह, परमेह,मधुमेह, मोटापा टी. बी.मास सॉस,रक्त विकार,चमड़ी रोग सब प्रकार के दर्द आदि रोगों में लाभ करती है।
पारे की गोली का प्रयोग सभी प्रकार के रोगों को दूर और शरीर को मजबूत करने के लिए क्या जाता है।
अगर आप मुंह में रखने के लिए गोली बनाना चाहते है तो टिक्की समान बनाए अगर दूध में उबालन समय दूध में रखनी हो तो गोल गोली बनाए।
पारद गोली(पारे की गोली) बनाने के लिए हमेशा शुद्ध पारद ही लिया जाता है,,इस लिए सब से पहले आप पर को शुद्ध करे।पारे को शुद्ध करने की बहुत सी विद्या है जैसे पहले चुने के पानी से सात दिन तक खरल करे बाद में घर का धुया,हल्दी,पुरानी ईट का चूर्ण।इस के बाद कांझी,कपड़े की तीन चार यह आदि में छान कर शुद्ध क्या जाता है।
पारद गोली - शुद्ध पारद 2 तोला और चांदी के असली वर्क 80 से 90 ले।शुद्ध पारद में एक एक वर्क डाल कर खरल करते जाए,इसी प्रकार सभी वर्क डाल कर गोली बना के,,,पारद गोली में आप एक सुराख जरूर रखे क्योंकि उस में धागा डाला जा सके।गोली बनाने के बाद इस गोली को आप पहले सफेद धतूरे के 6 तोला तेल में सत दिन तक लटका के रखे,इस के बाद शुद्ध अहेफिम के पानी में सत दिन तक लटका के रखे।इस के बाद यह गोली इस्तमाल करने योग हो जायेगी
पारद गोली को इस्तमाल करने के बाद हर बार धतूरे के तेल में लटका दिया करे।
आप को कोई भी रोग में इस्तमाल करना चाहते है तो आप सत दिन बाद गोली को दूध में उबाल कर पी लिया करे और अगर आप इस गोली को स्तंभन का लिए इस्तमाल करना चाहते है तो आप संभोग समय गोली को मुंह में रख कर संभोग कर आप का वीर्य जब तक नही निकलेगा जब तक आप गोली को मुंह से बाहर नही निकालेगे।
नोट-
अनजान लोग इस गोली को खुद बनाने की कोशिश नही करे. किसी अच्छे वेद हकीम से ही बनाएं
No comments:
Post a Comment